डेस्कः
बिहार के वैशाली में बच्चों के विवाद में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पड़ोसियों ने ही शख्स के मुंह में चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना बरांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आंधरवारा गांव की है मृतक की पहचान आंधरवारा गांव निवासी 50 वर्षीय विश्वनाथ राम के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि मृतक के बच्चे और पड़ोसी भजन राम, जगदीश राम के परिवार से बच्चों के बीच विवाद चल रहा था। इसी को लेकर गुरुवार की सुबह दोनों परिवार के बीच गाली गलौज शुरू हो गई।
जब विश्वनाथ राम ने विरोध किया तो जगदीश राम की पत्नी ने विश्वनाथ राम के मुंह में चाकू मार दिया। परिजन तुरंत सदर अस्पताल हाजीपुर लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक किसान के मां मनुआ देवी ने कहा कि बारिश के कारण गेहूं का बोझा खलिहान से घर ला रहा था। इसी दौरान बच्चे को लेकर विवाद हुआ था और वो लोग गाली गलौज करने लगे। जब मृतक ने गाली गलौज करने से मना किया तो मुंह और गर्दन के पास ताबड़तोड़ चाकू मार दिया है, जिससे मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।